लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज फिर से सीएम अखिलेश यादव ने 21 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर को भी ट्रांसफर कर बरेली भेज दिया गया है। वहीं सतेंद्र सिंह को लखनऊ की कमान सौंपी गई है।
सीएम अखिलेश ने किए तबादले
इनमें सुरेंद्र सिंह को जिलाधिकारी उन्नाव, कंचन वर्मा को जिलाधिकारी मिर्जापुर, राम विशाल मिश्रा को जिलाधिकारी बलरामपुर, डॉ. सुरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, प्रकाश बिंदु को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सुरेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी भदोही, अनूप यादव को वीसी लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
आगरा के डीएम पंकज कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती मिली है। वहीं गौरव दयाल को आगरा का डीएम, सौम्या अग्रवाल को एपीसी शाखा में विशेष सचिव, राजेश कुमार सिंह को एपीसी में विशेष सचिव, प्रीति शुक्ला को लोक निर्माण में विशेष सचिव, विवेक को कानपुर प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
आपको बता दें कि विवेक इससे पहले अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी पद पर तैनात थे। वहीं करण सिंह चौहान को एपीसी शाखा में विशेष सचिव, चंद्र विजय सिंह को झांसी प्राधिकरण का वीसी, नवनीत सिंह चहल को झांसी का सीडीओ, पीके महंति को पशुधन विभाग का प्रमुख सचिव, मुकुल सिंघल को प्रमुख सचिव नियोजन का अतिरिक्त चार्ज और इंद्रवीर यादव को लखनऊ का सदस्य राजस्व परिषद बनाया गया है।
वहीं इसके अलावा सीएम अखिलेश ने 83 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं।