सीएम अखिलेश ने कसे मायावती पर तंज, कहा- बता दें, बुआ न बोलें तो क्‍या बोलें !

सीएम अखिलेशलखनऊ । उत्‍तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को बसपा सुप्रीमों मायावती पर जमकर तंज कसे । कहा वह कहती हैं कि बुआ ने बोलें। आखिर वही बता दें हमें कि हम उन्‍हे क्‍या बोलें। मुख्‍यमंत्री ने सदन में अनुपूरक बजट पास कराने के दौरान यह बात कही। सीएम ने भाजपा नीत सरकार पर भी जमकर शब्‍द बाण चलाए।

पिछले दिनों आगरा में रैली के दौरान बसपा अध्यक्ष ने गेस्ट हाऊस कांड का जिक्र करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्हें बुआ कहने का कोई अधिकार नहीं है। वह उन्हें बुआ न कहें। जिसके जवाब में बुधवार को सदन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा के लोग सदन के भीतर या बाहर उन्हें बहन जी कहते थे, इसलिए हम उन्हें बुआ जी कहते हैं। अब यह उन्हें पसंद नहीं है। वह ही हमें बताएं कि हम उन्हें क्या बोलें?

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पार्टी को बचा नहीं पा रही हैं और सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए थक नहीं रही हैं। जब से सपा सकरार बनी है, तब से एक ही मांग बस कर रही हैं कि उप्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। अब तो जनता भी उनकी उसी पुरानी घिसी-पिटी मांग से त्रस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री के इस चुटिले अंदाज से सदन में हंसी छा गई।

इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा पर व्यंग बांग छोड़ते हुए कहा कि केंद्र ने किसानों को राहत का पूरा पैसा नहीं दिया। इसलिए उन्हें अनुपूरक बजट लाना पड़ा। भाजपा को यहां धरना देने के बजाए संसद को घेरना चाहिए।

अखिलेश के मंत्री बोले, उप्र में अपराध घटे

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री मो. आजम खां का कहना है कि विपक्ष के उप्र में अपराध बढ़े होने का आंकड़ा पूरी तरह से फर्जी है। विधानसभा में पीठ से निर्देश न मिलने के बावजूद आजम ने सदन में कहा कि उप्र में तो अपराध घटा है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में अपराध जबरदस्त बढ़ा है। बुधवार की कार्यवाही के दौरान आजम ने भाजपा विधायकों को वेल में हंगामा करने के लिए बुजदिल और निकम्मा बताया।

विधानसभा में बुधवार को शून्य प्रहर में पीठ से निर्देश न मिलने के बावजूद संसदीय कार्य मंत्री मो. आजम खां ने दावा किया कि सूबे के अपराधों में छह से 33 फीसदी तक कमी आई है। विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित होने से पहले खां ने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य में अपराध बढे हैं। इस संबंध में छपी खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधों में भी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पेश किए गए अपराध के आंकड़े पूरी तरह से फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि अखबारों में छपी खबरें गलत हैं। वैसे भी सदन में अखबार में छपी खबरों का संज्ञान नहीं लिया जाता। खां ने कहा कि भाजपा की जहां-जहां सरकारें हैं वहां अपराधों में इजाफा हुआ है।

शून्य प्रहर में जब आजम विपक्ष द्वारा पेश किए गए उप्र के अपराध के आंकड़ों को फर्जी बता रहे थे। उस समय भाजपा विधायक वेल में जोरदार हंगामा कर रहे थे। इस दौरान आजम ने भाजपा विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब लोग बुजदिल और निकम्मे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि यह लोग बुजदिल न होते तो अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर सरकार की बातों को सुनते।

LIVE TV