सिपाही को पीटने वाले हुए गिरफ्तार
ज़िला कन्नौज के कस्बे छिबरामऊ के एक इण्टर कॉलेज के पास कुछ मनचले लड़के, कॉलेज से बाहर आ रहीं लड़कियों को सरेराह,सरेआम छेड़ रहे थे,इतने में वहाँ से सिपाही ओमवीर गुजरा, उसने छेड़छाड़ का जमकर विरोध किया, निर्लज्ज लड़कों ने सिपाही को खूब पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।एस. पी, दिनेश कुमार इस घटना को गंभीरता से लिया और उनमें से 4 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया परंतु अभी भी मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार अभी भी फरार चल रहा है।इस घटना से छात्राओं के अभिभावक डरे हुए हैं।