
लॉस एंजेलिस| सिंगर रिहाना को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में माइकल जैकसन वीडियो वानगार्ड अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट ‘डॉट कॉम डॉट यूके’ के मुताबिक, रिहाना (28) न्यूयॉर्क में लाइव शो के दौरान प्रस्तुति देंगी।
उन्हें एक दशक लंबे अपने करियर के दौरान संगीत, पॉप संस्कृति, फैशन और फिल्म के लिए यह अवॉर्ड मिलेगा।
यह भी पढ़ें; आज़ाद कंगना ने वीडियो किया लांच
सिंगर रिहाना ने किया ट्वीट
रिहाना ने एमटीवी अधिकारियों द्वारा इस घोषणा के बाद ट्वीट कर कहा, “न्यूयॉर्क सिटी में 28 अगस्त को वीएमए प्रस्तुति देना और वीडियो वानगार्ड अवॉर्ड लेना सम्मान भर क्षण होगा।”
यह भी पढ़ें; ‘ट्यूबलाइट’ की लद्दाख में शूटिंग खत्म, सलमान ने दी पार्टी
इससे पहले माइकल जैक्सन, मडोना, ब्रिटन स्पीयर्स, जस्टिन टिंबरलेक, बियॉंसे और केन्ये वेस्ट को भी यह पुरस्कार मिल चुका है।