
मुंबई : आज के समय में हर कोई सोशल साइट पर अपडेट रहता है. फिर चाहे वो उसकी पर्सनल लाइफ या प्रोफेसनल लाइफ अपडेट जरुरी है. जैसे अगर आप कही घुमने गए हैं तो लोकेशन की अपडेट, मूवी गये हैं तो कौन से मॉल गए हैं और कौन सी मूवी देख रहे है कहीं मीटिग में हैं इसकी अपडेट और भी ना जाने क्या क्या तरीके आजमाते हैं खुद की सोशल साइड पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए. बॉलीवुड एक्टर हो या साउथ एक्टर सभी सोशल साइट पर एक्टिव रहते है.
वैसे देखा जाएं तो सोशल साइड आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां पर आपके हुनर को पहचान जरुर मिलती हैं. आप सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो से कांटेक्ट रह सकते है. और लोगो के बीच फेमस हो जाते है. ऐसे ही सोशल साइट पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जों कि बहुत पापुलर हो रहा है. दरअसल ये वीडियो साउथ की एक्ट्रेस अहाना कृष्णा का है, जो कि उनके फेसबुक अकाउंट के जरिये से इंटरनेट पर छाया हुआ है.
साउथ के एक्टर कृष्णा कुमार की बड़ी बेटी एक्ट्रेस अहाना कृष्णा ने अपनी बहनों दिया और ईशानी के साथ सिंगर एड शीरन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर डांस का एक वीडियो बनाया जो कि फेसबुक पर पोस्ट करने के 20 घंटों के अंदर ही इसे 93 हजार लोग देख चुके थे. सोशल मीडिया पर इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
अहाना का वीडियो सोकल साइट पर पहले भी बहुत पसंद किया गया है. जिसके जरिये लोग उन्हें जानने लगे है.