नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी परिवार एक क्या हुआ, खुद को मुलायमवादी बताने वाले राज्यसभा सांसद अमर सिंह का मिजाज ही बदल गया। मुलायमवादी अमर सिंह अब समाजवादी बनते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शिवपाल को मुलायम ने बनाया बलि का बकरा
समाजवादी परिवार की कलह पर ‘बाहर के शख्स’ अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने सब कुछ बोल दिया है, अब मेरे बोलने का कुछ मतलब नहीं।
यूपी के सीएम अख्ािलेश यादव से सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हुए सांसद अमर सिंह ने कहा, ‘छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, हमसब मिलकर लिखेंगे एक नई कहानी।’
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें अखिलेश यादव
उन्होंने आगे कहा कि मैं सीएम अखिलेश यादव को नहीं जानता हूं। अखिलेश मेरे बच्चे के जैसे हैं। मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है।