शिवपाल को मुलायम ने बनाया बलि का बकरा
लखनऊ। प्रदेश में सियासी हलचल थमने का नाम नही ले रही है। अभी समाजवादी परिवार का संकट समाप्त नही हुआ कि बसपा सुप्रीमो ने सियासी खेमें में एक बार फिर बड़ा बयान देकर बवंडर खड़ा कर दिया है।
मायावती ने आज लखनऊ में सभी बसपा ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर की बैठक में बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होने शिवपाल यादव के साथ सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि शिवपाल यादव को बलि का बकरा बनाया गया, बेटे की इमेज बचाने के लिए शिवपाल को बलि का बकरा बनाया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिवपाल के विभाग छीने जाने और फिर वापस दे देनें का मतलब दाल में कुछ जरूर काला है, सपा मे सारा ड्रामा मुलायम सिंह का रचा हुआ है।
बसपा में आज ब्राह्मण समाज की बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को सतीश चंद्र मिश्रा ने आयोजित कराया था जिसमें सभी ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर लखनऊ पहुंचे थे।
वर्तमान समय में दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम गठजोड़ पर मायावती का फोकस हैं। यादव परिवार में झगड़े को लेकर बीएसपी गोटियां बिछाने में जुटी हुई है।