उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीखेडा के पास सवारियों से भरी बस पुलिया से टकरा कर खंती में पलट गयी जिसमें 10 गम्भीर सहित दो दर्जन घायल हो गये मौके पर पहुंचे एडीसनल एस पी रामकिसुन यादव व सी ओ सफीपुर श्रीकांत ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया बस अजमेर शरीफ से वापस गोरखपुर के लिये जा रही थी