सलमान के शो ‘बिग-बॉस’ से इस एक्ट्रेस को है नफरत

सलमान खान मुंबई टेलीविज़न एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट इन दिनों अपने करियर को संवारने में लगी हुई हैं। वह इस समय नए टीवी शो में दिखने वाली हैं। उनके शो का नाम ‘बेहद’ है। लेकिन हैरत करने वाली बात तो ये है कि जिस एक्ट्रेस ने टीवी से शुरुआत की, आज वही टीवी के शोज़ को खराब कह रही हैं।

सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’

बिग बॉस का यह सीज़न 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बॉस शो में जाने का मौका मिले तो वह क्या करेंगी। इस पर जेनिफ़र ने कहा कि वह इस शो में हरगिस नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये शो उनके लायक नहीं है।

जेनिफ़र का शो ‘बेहद’ सोनी पर अक्टूबर 11 से टेलीकास्ट किया जाएगा।

जेनिफ़र ने कहा कि वह अपने शो की वजह से बहुत एक्साइटेड हैं। इस सीरियल में उनका बाकी सीरियल्स से हटकर करैक्टर है। मिली जानकारी के अनुसार, जेनिफ़र अब एक्शन करना चाहती हैं। इस सीरियल में उनको एक्शन करते हुए देखा जायेगा।

आपको बता दें कि जेनिफ़र सीरियल ‘दिल मिल गए’ से पॉपुलर हुई थीं। उसके बाद उन्होंने ‘सरस्वतीचन्द्र’ और ‘कसौटी ज़िन्दगी में’, काम किया था। ख़ास बात तो ये है कि जेनिफ़र भले ही टीवी शोज करती हैं लेकिन वह अपने भी शो नहीं देखती हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ वाही एपिसोड देखती हैं जिसमें उन्हें लगता है कि सुधार की ज़रूरत है।

LIVE TV