सलमान के बॉडीगार्ड को भारी पड़ी दबंगई, अब खाएंगे जेल की हवा

सलमान खानमुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की राह पर उनके बॉडीगार्ड शेरा भी चल पड़े हैं। यह राह एक्टिंग की नहीं है, बल्कि असल ज़िन्दगी में हाथापाई की है। दरअसल शेरा ने पब में एक आदमी को बन्दूक की नोक दिखाकर उसकी हड्डियाँ तोड़ दीं।

सलमान खान के बॉडीगार्ड ने की दबंगई

इस मामले में अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट ज़ारी नहीं किया गया है लेकिन पुलिस की तफ्तीश शुरू हो गई है। शेरा को जल्द ही धारा 326 के तहत हिरासत में ले लिया जाएगा। उनपर इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।

सलमान के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस मामले में अपनी राय रखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शेरा और सलमान के बीच सिर्फ सेक्योरिटी और मालिक का हिसाब नहीं रहता है, बल्कि यह दोनों ही 18 साल से बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।

इतना ही नहीं, सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी शेरा को डेडीकेटेड थी। वहीं, शेरा के मुताबिक, सलमान बहुत अच्छे दोस्त तो हैं ही और एक अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने कहा है कि सलमान ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और इस बार भी वह उनका सपोर्ट ज़रूर करेंगे।

LIVE TV