दिसंबर में मनेगी सलमान की ‘ईद’, वापस आ रही है सबसे स्पेशल गर्ल
मुंबई : सुपरस्टार सलमान की शादी की खबरों पर जैसे विराम सा लग गया है. लूलिया जब से रोमानिया गई हैं.
तब से यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान और लूलिया के रिश्ते में दरार आ गई है.
लेकिन अब जिस बात का खुलासा होने जा रहा है, उसे सुनकर सलमान के फैन्स खुशी से झूम उठेंगे.
यह भी पढ़ें; रणवीर-दीपिका के ब्रेकअप की खबरों की बीच हॉलीवुड एक्टर ने कहा- You Are Ahhh…
जल्द ही सलमान और लूलिया की शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
दरअसल लूलिया वंतूर मुंबई आने की प्लानिंग कर रही हैं.
लूलिया ने वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है.
यह भी पढ़ें; दीपिका ने किया खुलासा, दिल लगाना थी बेवकूफी, जालिम है सारी दुनिया
कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें भारत का वीजा मिल जाएगा.
लूलिया तुरंत ही अगली फ्लाइट लेकर भारत के लिए रवाना हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें; मशहूर सेलेब्रिटीज की कहानी युवाओं में बढ़ाती है जोश
सलमान की शादी जल्द होगी
लूलिया भारत आने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. बीते दिनों लूलिया को वीजा खत्म होने की वजह से रोमानिया लौटना पड़ा था.
लूलिया के रोमानिया जाने के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि वह सलमान से नाराज होकर अपने देश लौट गई हैं. लेकिन लूलिया के वापस आने की खबर ने यह साबित कर दिया है कि दोनों के बीच कोई अनबन या परेशानी नहीं है.
खबरों के मुताबिक, सलमान दिसंबर में लूलिया के साथ शादी कर सकते हैं. शायद इस बार सलमान शादी के बंधन में बंधने में कामयाब हो जाएं.