सरबजीत के तीखे तेवर,पत्रकार को बोला Shut up
मुंबई। ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म सरबजीत के इवेंट के लिए खूब जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। स्टेज से लेकर रेड कारपेट तक सजावट हो रही थी। उसके बाद सरबजीत के स्टारकास्ट ऐश्वर्या राइ बच्चन,रिच्चा चड्ढा,रणदीप हुड्डा और फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार भी मौजूद थे। रणदीप हुड्डा को छोड़कर सभी लोग काफी खुश दिख रहे थे।
सरबजीत ने पत्रकार को दिखाए तेवर
इवेंट के चलते एक पत्रकार ने रणदीप से पूछा कि फिल्म सरबजीत में ऐश्वर्या राय से ज्यादा तवज्जो दिया गया है या नहीं। इस सवाल पर रणदीप को इतनी जोर से गुस्सा आ गया कि उन्होंने पत्रकार को शट-अप कह दिया।
रणदीप के इस जवाब से पत्रकार को शॉक लगा और उसने फिर से यही सवाल बार-बार पूछना शुरू कर दिया । उसके बाद रणदीप ने कहा कि वह पत्रकार के सवाल से परेशां हो रहे हैं।
पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल एकदम सही था। पत्रकार को लगा कि उनके इस सवाल से कोई वैलिड पॉइंट निकलकर आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पत्रकार को लगा कि रणदीप को अगर नहीं बताना होगा तो वह “नो कमेंट्स” कहेंगे लेकिन उन्होंने तो पत्रकार का मुंह बंद करवा डाला। फिर जाते समय,रणदीप ने कहा इस पर कोई भी कमेंट नहीं करूंगा।
वीडियो देखें :
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=vOTcglHekbc]