समाज सेवी नानाजी देशमुख को मरणोपरांत राष्ट्रपति देंगे भारत रत्न…

Report – Vinod Kumar (CHITRAKOOT)

चित्रकूट। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख को मरणोपरांत आज राष्ट्रपति भवन में शाम 6 बजे भारत रत्न दिया जायेगा । राष्ट्र ऋषि नाना जी का जन्म 11 अक्टूबर 2016 को शरदपूर्णिमा के दिन महाराष्ट्र में हुआ था ।

नाना जी जब छोटे थे तभी इनके माता पिता जी का निधन हो गया था , छोटी उम्र से ही प्रतिभा के धनी नानाजी देशमुख अपनी मैट्रिक की पढ़ाई करने के बाद संघ के संपर्क में आये और वही से इन्होंने समाज सेवा का वीणा उठाया ।

ये सांसद , और राज्य सभा सदस्य भी रहे । अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव के 20 वर्ष चित्रकूट में रहकर शिक्षा और स्वावलम्बन के क्षेत्र तमाम काम किये ।और चित्रकूट में पहला ग्रामीण विश्वविद्यालय – चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की भी स्थापना थी । तमाम स्वरोजगार के प्रकल्प भी सुरु किये जिससे लोगो को स्वरोजगार भी मिल सके ।
चित्रकूट में आज भी सयन कक्ष है , जहाँ पर नाना जी रहते थे ।

प्रभु श्री राम की तपोभूमि से दुनिया भर में स्वावलंबन की अलख जगाने के लिए 500 किलो मीटर की पद यात्रा भी सुरु करके लोगो को जागरूक किया था । चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान और उद्यमिता विद्यापीठ , और आयुर्वेदिक अस्पताल आरोग्यधाम आज भी लोगों के लिए उपयोगी बने हुए है ।

नाना जी देशमुख पूर्णकालिक संघ के प्रचारक भी रहे ।ऐसे महानतम समाजसेवी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संस्थापक राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख को आज सायं 6 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जायेगा।

दीन दयाल शोध संस्थान के संथापक नाना जी देशमुख भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट को अपनी कर्मभूमि बना कर देश भर स्वावलम्बन की अलख जगाने एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने की वजह से 26 जनवरी 2019 को मरणोंपरान्त राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख को ‘‘भारत रत्न‘‘ सम्मान देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गयी थी।

ये भूतिया मोबाइल नंबर ले रहा है हर किसी की जान, जानें पूरा मामला!

जिसका पुरूस्कार वितरण आज 8 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में किया जायेगा। पुरूस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ जी कोविंद के द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेन्द्रजीत सिंह प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन , संगठन सचिव अभय जी महाजन सहित दीनदयाल शोध संस्थान के प्रबन्ध समिति के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देशभर में चल रहे दीनदयाल शोध संस्थान के शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सदाचार प्रकल्पों के कार्यकर्ता एंव नानाजी के पारिवारिकजन उपस्थिति रहेगें

LIVE TV