ये भूतिया मोबाइल नंबर ले रहा है हर किसी की जान, जानें पूरा मामला!
मोबाइल लेने के बाद अक्सर लोग इस कश्मकश रहते हैं ऐसा कौन सा नंबर लें जिसको याद रखना आसान हो. कई तो स्पेशल नंबरों की तलाश करते हैं जो उनके लिए लकी साबित हो. लेकिन क्या हो वही नंबर आपके लिए परेशानी का सबब बन जाए? या फिर बन जाए आपकी मौत का कारण. हम आज जिस स्पेशल नंबर की बात कर रहे हैं वे इसलिए मशहूर है क्योंकि वो बनकर आया है मौत का सौदागर. आपको ये जानकर हैरानी तो हो रही होगी लेकिन ये सच है. ये एक ऐसा भूतिया नंबर है जिसने कितनों की जान ली है.
दरअसल, एक ऐसा मोबाइल नंबर है जिसे जिसने भी खरीदा उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस भूतिया मोबाइल नंबर को लेकर काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि इस मोबाइल नंबर को अब तक जिसने भी इस्तेमाल किया है उसकी मौत हो गई है. यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि अब तक तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इस नंबर को अब तक तीन लोगों ने खरीदा है जिनकी मौत हो गई. इसके बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है और लोग इसके बारे में जानकर हैरान हैं.
बता दें, यह मामला बुल्गारिया का है. सबसे पहले इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था. कंपनी के सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने 0888888888 सबसे पहले खुद के लिए जारी करवाया था. इसके बाद साल 2001 में व्लादमीर की मौत कैंसर के कारण हो गई. बताया जा रहा है कैंसर से मौत होने की अफवाह उनके दुश्मनों ने फैलाई थी, जबकि मौत की असली वजह कुछ और ही थी. कुछ मीडिया संस्थानों की खबरों के अनुसार बताया गया कि यस मोबाइल नंबर की उनकी जान का दुश्मन बना. अब असल में सच क्या है इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है.
व्लादमीर के बाद इस मोबाइल नंबर को डिमेत्रोव नाम के एक खुख्यात ड्रग डीलर ने ले लिया, यह नंबर लेने के बाद डिमेत्रोव को वर्ष 2003 में एक असेसन ने मार दिया. डिमेत्रोव की मौत के बाद यह नंबर बुल्गारिया के एक व्यापारी डिसलिव ने खरीदा. नंबर लेने के बाद डिसलिव को भी वर्ष 2005 में बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मार दिया गया.