
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की आज घोषित राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित हो गई है। बिल्डर संजय सेठ को विधान परिषद भेजने के सवाल पर कितनी बार गवर्नर ने फ़ाइल लौटाई थी उन्हीं संजय सेठ को मुलायम ने न सिर्फ राज्यसभा भेजा बल्कि उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी बना दिया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी से कई नए चेहरे
प्रो. रामगोपाल के बेहद करीबी माने जाने वाले राजेश दीक्षित को राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। बेहद वफादार कोषाध्यक्ष रहे चन्द्रपाल सिंह यादव को मुलायम ने एमपी तो बनाया लेकिन कार्यकारिणी से हटा दिया।
अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा जो लगातार छह साल तक मुलायम सिंह यादव को सार्वजानिक रूप से भला-बुरा कहते रहे उन्हें मुलायम ने न सिर्फ राज्यसभा भेजा बल्कि उन्हें कार्यकारिणी का हिस्सा भी बना लिया। हाल ही में बसपा छोड़कर सपा में आये सुरेन्द्र नागर को भी समाजवादी पार्टी ने खूब तरजीह दी। जब उन्हें राज्यसभा भेजा गया था तब भी सुनने वालों को आश्चर्य लगा था लेकिन अब तो उन्हें पार्टी का महासचिव भी बना दिया गया। प्रो. राम गोपाल को कार्यकारिणी में प्रवक्ता और महासचिव तो बनाया गया लेकिन उनका नाम लिस्ट में आज़म खां के बाद लिखा गया।
यह भी पढें:- कश्मीर घाटी में एक और मौत, घाटी में ब्लैकअाउट
पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को अपनी मंजूरी दे दी है। इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, पांच सचिव और 31 सदस्य बनाए गए हैं।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी की जो कार्यकारिणी घोषित की है उसमें हाल में राज्यसभा सदस्य बने संजय सेठ को पार्टी के कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
पश्चिम बंगाल के किरणमय नंदा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रो. राम गोपाल महासचिव के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता भी होंगे। राम गोपाल यादव के अलावा मोहम्मद आज़म खां, नरेश अग्रवाल, रवि प्रकाश वर्मा, विशम्भर प्रसाद निषाद और सुरेन्द्र नागर को महासचिव बनाया गया है।
राम पूजन पटेल, अवधेश प्रसाद, जी.एंटोनी, डॉ. मधु गुप्ता और कमाल अख्तर को समाजवादी पार्टी का सचिव बनाया गया है।
यह भी पढें:- होप को हराकर विजेंदर ने दर्ज की लगातार सातवीं जीत
पार्टी के कार्यकारिणी सदस्यों में अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, कुंवर रेवती रमण सिंह, शिवपाल सिंह यादव, रामजी लाल सुमन, माता प्रसाद पाण्डेय, अहमद हसन, जया बच्चन, बलराम यादव, अम्बिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, राजा अरिदमन सिंह, श्रीमती उषा वर्मा, शरद बी. पित्ती, बाबू दर्शन सिंह यादव, नीरज शेखर, राजीव राय, नरेन्द्र भाटी, जावेद अली खान, संतोष द्विवेदी, विनोद सविता, नवाब सिंह नायक, जगदीप सिंह यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, कल्याण जैन, दलजीत सिंह गौराया, बेलजी भाई नकुम, मौलाना यासीन उस्मानी, बी.जगदीश यादव, सुदीप रंजन सेन और सुदर्शन प्रधान को शामिल किया गया है।