रिलायंस के सबसे सस्ता डेटा प्लान को टक्कर देने आया टेलीनॉर, दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता डेटा प्लान देने का दावा फेल हो गया है। कंपनी की वेबसाइट पर सबसे सस्ता डेटा प्लान 19 रुपए का है। इस डेटा प्लान की शुरुआत एक जनवरी से होगी। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने रिलायंस की तरफ बड़ा आयोजन किए बगैर उनके प्लान को पछाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : अपने जन्मदिन पर सबसे बड़ी परीक्षा पास करेंगे पीएम मोदी
टेलीनॉर इंडिया ने 11 रुपए में रिलायंस की टक्कर की प्लान पेश किया है।
रिलायंस टेलीकॉम 31 दिसंबर तक ग्राहकों को मुफ्त अनलिमिटेड 4जी डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस, जियोऐप्स जैसी सुविधाएं दे रही हैं। एक जनवरी से ये सुविधाएं टैरिफ प्लांस के जरिए मिलेंगी।
रिलायंस जियो की वेबसाइट पर सबसे सस्ता डेटा पैक 19 रुपए का है। इस पैक में 1 दिन के लिए 100 एमबी 4जी डेटा मिलेगा। मगर टेलीनॉर इंडिया के महज 11 रुपए में 4जी डेटा प्लान यह सुविधा मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : भूल जाइए बुलेट ट्रेन, मोदी अब लेकर आ रहे 1100 Kmph रफ्तार वाली रेल
टेलीनॉर इंडिया ने लगभग सभी सर्किल्स में 4जी सर्विस शुरू कर दी है। महाराष्ट्र व गोवा में उनका यह प्लान 12 रुपए में मिलेगा। अन्य जगहों पर दाम 11 रुपए ही होगा। कंपनी ने इस प्लान को “सबसे सस्ता सबके लिए – फुल पैसा वसूल” नाम दिया है।
टेलीनॉर इंडिया ने 11 रुपए के अलावा भी कई पैकेज शुरू किए हैं। मसलन, 47 रुपए में 4 दिन के लिए 500MB 4G डेटा, 97 रुपए में 28 दिन के लिए 1GB 4G डेटा दिया जाएगा। इस पैक में 25 पैसे प्रति मिनट लोकल और 30 पैसे प्रति मिनट एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलेगी।