सपनों को साकार करने के चक्कर में बिल्डिंग से गिर कर युवक की मौत

नजीबाबाद
नजीबाबाद के थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भगूवाला निवासी तस्लीम नामक व्यक्ती करीब दो वर्ष पूर्व सऊदी अरब पेंट के काम में गया था| तस्लीम अपने वतन से दुर अपने बच्चो से दुर इस लिये गया था की वहा मेहनत कर कूछ रूपए जमा कर अपनी 5 लड़कियों के हाथ पीले कर सके लेकिन किस्मत को कूछ और ही मंजूर था आज सुबह जब तस्लीम एक बिल्डिंग में काम कर रहा था तो अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई| ये ख़बर जब उसके परिवार को मिली तो मानो परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा सारे सपने पल भर में चकनाचूर हो गये| सबसे बडे ग़म की बात परिवार के लिये ये हे की अब कभी तस्लीम को नही देख पायेंगे क्योंकि उसकी डेड बॉडी लाने का खर्च गरीब परिवार नही उठा सकता जिस कारण तस्लीम को सऊदी में ही सफूर्दे खाक किया जायग।

LIVE TV