
REPORT-अरविन्द तिवारी/हरदोई
हरदोई में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मासूम बालक घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल कानपुर की ओर जा रहे ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई.
बाइक सवार मां-बेटे की मौत से हड़कंप मच गया आनन-फानन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की खबर परिजनों को दी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
यह दर्दनाक हादसा हरदोई जिले के सुरसा थाना इलाके में हुआ बिलग्राम मार्ग पर मझिला पुल के पास हुआ. जहां बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक तीन वर्षीय मासूम बाल-बाल बच गया।
इस दर्दनाक हादसे में बेटा गोकुल थाना इलाके के बदरुद्दीन पुर की रहने वाली फूलमती ( 55) और उसके बेटे मनोज (28) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे में मनोज का तीन वर्षीय बेटा यश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेतवा नदी की धारा रोककर किया जा रहा अवैध खनन, प्रशासन को नहीं कोई खबर
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार अपने मामा मुन्नालाल की ससुराल ग्राम गंगापुर थाना बघौली के यहां लड़की की शादी में मां के साथ जा रहा जहां रास्ते में तेज रफ्तार डीसीएम के साथ उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की खबर में उनके परिजनों को की गई है साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है।