सचिव से एक लाख रूपये लूटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार

19 अप्रैल को धौलाना क्षेत्र के गंगा नहर के पास हुई सहकारी समिति हसनपुर के सचिव से एक लाख रूपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा ।एक बदमाश गिरफ्तार दो बदमाश फरार  ।बदमाश के पास से लूट में इस्तेमाल हुई बाइक , एक तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस  व् लुट के रूपये में से 50 हजार रूपये बरामद ।

LIVE TV