सचिन तेंदुलकर भी ला रहे हैं स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के नाम पर स्मार्टरन कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्मार्टफोन का नाम SRT (सचिन रमेश तेंदुलकर) है। इसे 3 मई को बाजार में उतारा जाएगा।

‘srtphone’ के रियर हिस्से पर सचिन का सिग्नेचर होगा। तेंदुलकर इससे पहले भी कई ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन यह पहले ब्रांड होगा, जिसपर उनके सिग्नेचर होंगे।

सचिन तेंदुलकर ने शुरु किया कैंपेन

तेंदुलकर ने हाल ही में एक कैंपेन भी शुरू किया है, जिसमें स्मार्टफोन लॉन्चिंग के दौरान लोग उनसे मिलने का मौका जीत सकते हैं।

कंपनी ने भी अपनी ट्वीट में तारीख के अलावा कोई खुलासा नहीं किया है। अभी तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।

bgr की रिपोर्ट के मुताबिक, चिपसेट और परफॉर्मेंस फोन की खासियत हो सकती है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि फोन में एमॉल्ड फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है और यह क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 810 एसओसी प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 4जीबी रैम हो सकती है। इसकी कीमत 15,000 रुपए के अंदर हो सकती है।

बता दें कि सचिन इस घरेलू कंपनी में निवेशक हैं।

LIVE TV