संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मज़दूर का मिला शव, मचा हडकंप !

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : आज मजदूर दिवस है, लेकिन मजदूर दिवस के दिन जालौन के कोंच कोतवाली के पहाड़गांव रोड स्थित एक खेत में मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

इस घटना की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मामला कोंच कोतवाली के पहाड़गांव रोड़ स्थित मछली तालाब के पास स्थित एक खेत का है। जहां परैथा ग्राम का रहने वाला सन्तोष अहिरवार गांव के ही रहने वाले विशम्भर पटेल के खेत की गुड़ाई करने के लिये मंगलवार की शाम को ट्रैक्टर लेकर गया था।

रात भर उसने खेत की गुड़ाई की लेकिन वह सुबह तक घर लौटकर नहीं आया। जब परिजन उसे खोजने खेत पर बुधवार की सुबह गये तो उसका शव खेत में पड़ा मिला।

घर में घुस कर बदमाशों ने सपा नेता के भतीजे को उतारा मौत के घाट, पुलिस कर रही जांच !

जिसे देख परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस ने जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं मृतक के बेटे विक्रम ने बताया कि उसका पिता विशंभर के खेत पर आया था लेकिन सुबह पिता मृत मिले। वह अपने पिता की मौत को हत्या बता रहा है।

अब पुलिस इस पूरे मामले पर जाँच कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर ये मौत है या हत्या ?

 

LIVE TV