फिर से ‘वास्तव’ की याद दिलाएंगे संजय दत्त
मुंबई| मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ के रीमेक पर एक्टर संजय दत्त के साथ काम कर रहे फिल्मकार महेश मांजरेकर ने बताया कि वह नई फिल्म के साथ ‘वास्तव’ की याद ताजा करेंगे। मांजरेकर ने बताया, “मैं संजय दत्त का करीबी दोस्त हूं और लोग अब भी हमारी फिल्म ‘वास्तव’ को याद करते हैं। मुझे लगता है कि ‘दे धक्का’ हम दोनों के लिए सही फिल्म है और मुझे यकीन है कि हम इस फिल्म के साथ एक बार फिल्म ‘वास्तव’ का जादू बिखेरेंगे।”
यह भी पढ़ें; अनुपम के बेटे पर अनिल कपूर को भरोसा
संजय दत्त के दोस्त महेश मांजरेकर
उन्होंने कहा, “लोगों का मानना है कि मैं केवल अंडरवर्ल्ड पर फिल्में बनाता हूं, लेकिन यह सही नहीं है। मैंने कई तरह की फिल्में बनाईं हैं। इसकी कहानी भी अलग व शानदार है। लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे।”
यह भी पढ़ें; …तो अब हो जाएगा गेम ऑफ थ्रोन्स का द एंड
फिल्मकार ने निर्देशक के साथ ‘कुरुक्षेत्र’और ‘पिता’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘कांटे’ में भी साथ काम किया।
‘दे धक्का’ के बारे में मांजरेकर ने कहा, “यह पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है और हम दिसंबर से शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म की पृष्ठभूमि यात्रा है और संजय इसमें अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगे।”
फिल्म संदीप सिंह और उमंग कुमार के लेजेंड स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित होगी।