अनुपम के बेटे पर अनिल कपूर को भरोसा

मुंबई : एक्टर अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने टेलीविजन शो ‘24’ से छोटे पर्दे पर एंट्री कर ली है. इस शो में वह लीड रोल निभा रहे हैं. सिकंदर ने बताया कि अनिल कपूर ने उन्हें एक  पिता की तरह एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं और भरोसा दिलाया कि वह इस रोल को अच्छे से निभा सकते हैं.

सिकंदर खेरयह भी पढ़ें; …तो अब हो जाएगा गेम ऑफ थ्रोन्स का द एंड

सिकंदर खेर को पसंद आया

सिकंदर ने कहा कि उन्हें शो का पहला सीजन बहुत पसंद आया और वह शो का हिस्सा बनना चाहते थे. सिकंदर ने बताया कि अनिल कपूर ने खलनायक के रोल के लिए उनसे बात की और उनपर भरोसा जताया. अनिल का कॉन्फिडेंस देख कर सिकंदर ने इस रोल के लिए हां कह दिया.

यह भी पढ़ें; ‘मुझसे शादी करोगी’ प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट फिल्म

अनिल कपूर इस शो में लीड रोल जय सिंह राठौड़ के किरदार में हैं. सिकंदर खेर नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे.

सिकंदर खेर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत  ‘वुडस्टाक विला’ से की थी. सिकंदर ‘प्लेयर्स’, ‘तेरे बिन लादेन 2’, समर 2007 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

LIVE TV