टीवी शो ‘वारिस’ के सेट पर लगी आग, टला बड़ा हादसा

मुंबई| टीवी शो ‘वारिस’ की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई, जिसमें अक्षय डोगरा फंस गए। अक्षय का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि वह इस दुर्घटना में सकुशल बच गए। ‘एंड टीवी’ के शो वारिस में जगन की भूमिका निभा रहे अक्षय को एक दृश्य में पृष्ठभूमि में फसल में लगी आग के सामने अपने दुश्मन के साथ लड़ाई करनी थी। तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनके कुर्ते में आग लग गई है। यह दुर्घटना पिछले सप्ताह हुई थी।

शो वारिस

यह भी पढ़ें; भरी दोपहरी बिग बी के घर घुसा बुलेट

शो वारिस के एक्टर अक्षय डोगरा

यह भी पढ़ें; अनुपम के बेटे पर अनिल कपूर को भरोसा

अक्षय ने एक बयान में कहा, “मैं बचपन से ही आग से बेहद डरता हूं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर मुझे दृश्य को विश्वसनीय दिखाने के लिए अपना सौ प्रतिशत देना होता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।”

यह भी पढ़ें; डिजिटल इफेक्ट्स और रोमांच से भरपूर ‘द बीएफजी’

‘वारिस’ सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित है और इसमें एक मां को अपनी बेटी को बेटे की तरह पालते दिखाया गया है।

LIVE TV