शेयर बाजार 70 अंक ऊपर चढ़ा
एजेंसी/ देश के शेयर बाजार में सोमवार को अच्छी मजबूती देखी जा रही है. शेयर बाजार में सुबह 9.35 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.34 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 25,697.09 पर कारोबार किया है.
सुबह इसी टाइम पर निफ्टी के कारोबार में भी बढ़ोतरी देखी गई है. इसने 11.05 अंकों की बढ़त के साथ 7,861.50 पर कारोबार किया है.
BSE ने अपने 30 शेयरों पर 206.41 अंकों के साथ 25,833.16 पर कारोबार किया है और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) 50 शेयरों पर 57.70 अंकों पर अच्छी पकड़ के साथ 7,908.15 पर खुला है.