शिवरात्रि से पहले फर्रुखाबाद में जुटने लगी कांवरियों की भीड़

रिपोर्ट – दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए मध्य प्रदेश के भक्त सूबे की सीमा लांघ यूपी में श्रंगीरामपुर के गंगा तट पर कांवर में गंगा जल भरने आ पहुंचे है। उनकी यह साधना वर्षों पुरानी है. भोले बाबा ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी की हैं और इसीलिए उन्हें भोले पर ही भरोसा है. तीन- चार सौ किलोमीटर पैदल चलकर पृथ्वी राज चौहान द्वारा स्थापित वन खंडेश्वर शिव मंदिर में कांवर में रखा गंगा जल चढाने से भोले बाबा उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्री के मौके पर भक्तों में कांवर चढाने को लेकर गजब की श्रद्धा है. कांवरियों का जोश और जूनून देखते ही बनता है. कांवरियों में महिलायें भी शामिल है. ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्रंगीरामपुर में महाशिवरात्रि तक चलने वाले कांवरिया मेले में  कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। रजीपुर-जरारी मार्ग एवं रजीपुर-श्रंगीरामपुर मार्ग पर कांवरियों के जत्थों की लाइनें टूटने का नाम ही नहीं ले रही थीं।

रजीपुर चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही। कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को निकालने के लिये पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। श्रंगीरामपुर गंगा तट से जल भरकर भोले तेरी बम के जयघोष के साथ कांवरियों के जत्थे शिवालयों की ओर रवाना होने शुरू हो गए।

कांवरियों के जत्थे में महिलाएं भी शामिल रहीं। महाशिवरात्रि तक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्रंगीरामपुर में चलने वाले कांवरिया मेले में भीड़ शुरू हो गयी है। मेले में लगी कांवर सजाने के सामान आदि की दुकानों पर भी रौनक नजर आने लगी।

आखिर क्यों एनसीपी के नेता ने CM योगी को बताया “जनरल डायर”?

पड़ोसी जनपद एटा, इटावा, कन्नौज आदि के अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया आदि से भी कांवरिये यहाँ आते हैं. हर जत्थे के साथ उनके निजी रक्षक भी हाथ में डंडे और हाकी लिए मुस्तैद नज़र आ रहे हैं. पैरों में घुंघरू बांधे कांवरिये विशेष तर्ज में साखी गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

भिंड से आये भक्तो ने बताया कि कांवर चढाने से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु श्रंगी ऋषि की तपोभूमि श्रंगीरामपुर में कांवर में जल भरने के लिए प्रतिवर्ष आते हैं। इस बार भी कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

LIVE TV