
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव
लखनऊः यूपी के सभी विश्ववविद्यालय, महाविद्यालयों की उच्च शिक्षा की गुणवक्ता को लेकर नैक संस्था द्वारा होने वाले मुल्यांकन पर यूपी सरकार की आज यहां राजधानी स्थित रामनोहर लोहिया राष्ट्रीय विवि विश्ववविद्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नैक संस्था की एडवाइजर डॉ के रमा भी शामिल हुई जिसमें नैक मुल्याकन प्रशिक्षण के बारे में अहम जानकारी दी गई।
यूपी सरकार उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव आर रमेश कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश के हर चिन्हित शिक्षण संस्थान को बुलाया गया है। नवम्बर में नैक मूल्यांकन के लिए प्रेरित की गई है। नैक मूल्यांकन पूरे भारत मे आवश्यक है।
यूजीसी और भारत सरकार की मान्यता में इसकी बहुत जरूरत है सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी और कॉलेज यहाँ है इस साल का ये लक्ष्य है आगे बढ़ाया जाएगा। नैक की डायरेक्टर रमा जी बताएंगी ऑनलाइन कार्यशाला है।
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण, अधिकारियों लगाई फटकार
पहले चरण में कैसे मूल्यांकन करना है पूरी प्रणाली बताई जाएगी। समस्याओं को भी सुना जाएगा । इसका आयोजन यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी होगा।