शाही जोड़े ताजमहल के दीदार को आ रहे आगरा, सुरक्षा में तैनात होंगे 500 कांस्टेबल

prince-william-kate-middleton_1459983297एजेन्सी/ताजमहल के दीदार के लिए 16 अप्रैल को आ रहे ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट की सुरक्षा में 500 पुलिस कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। अगर उनके स्वागत के लिए केंद्र सरकार के कोई बड़े मंत्री या प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आते हैं तो सुरक्षाकर्मियों की संख्या 1000 कर दी जाएगी।

इनके अलावा एटीएस, बीडीएस, एसटीएफ को भी लगाया जाएगा। इंटेलिजेंस ब्यूरो और लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने अभी से खुफिया जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। आला अफसर सुरक्षा का प्लान बनाने में लग गए हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शाही जोड़े के स्वागत के लिए आ सकते हैं। इस संभावना की मौखिक सूचना अफसरों को मिली है, लेकिन कोई औपचारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।

फिलहाल पुलिस का फोकस खुफिया एजेंसियों से इनपुट हासिल करने पर है। मालूम किया जा रहा है कि शाही जोड़े को किसी आतंकी गुट से खतरा तो नहीं है। एक दो दिन में ही बम डिस्पोजल स्क्वैड और डॉग स्क्वैड के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

शाही जोड़े की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। अगर उनके साथ कोई और भी वीवीआईपी आता है तो आस पास के जनपदों से भी फोर्स मंगाई जाएगी
 – डा. प्रीतिंदर सिंह ( एसएसपी )

LIVE TV