अपने विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्रएं सड़क पर  उतरे, जानें पूरा विवाद

रिपोर्ट- अमन सदाना

छत्तसीगढ़। शासकीय महाविद्यालय तमनार के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को तमनार तहसीलदार  टी आर कश्यप को महाविद्यालय की सीमांकन बाउंड्री वॉल बनवाने  के संबंध में ज्ञापन दिया ।

शासकीय महाविद्यालय

वहीं सौकड़ों की संख्या में छात्र  छात्राओं ने  पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए बाउंड्री वाल का निर्माण हो  सीमांकन हो सांस्कृतिक मंच निर्माण हो सहित और भी मुद्दों पर माग की है ।साथ ही छात्रों ने बताया कि विगत 3 वर्षों से तमनार तहसील में सीमांकन के लिए आवेदन दी जा चुकी है।

लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्य  नहीं हुई है वहीं तमनार तहसीलदार द्वारा आगामी महीने तक सीमांकन करवाने की आश्वासन दी है। छात्रों ने बाउंड्री वॉल ,सीमांकन व सांस्कृतिक मंच के लिए प्रतिलिपी  में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, लैलूंगा विधायक व रायगढ़ कलेक्टर को भी दिया है।

झाबुआ के किसानों की पाकिस्तान को खरी-खरी, ट्वीट के माध्यम से कही यह बात…

छात्रों ने तहसीलदार से चर्चा करते हुए बताया कि बाउंड्री वाल ना होने के कारण कॉलेज के बाहर साइकिल व मोटरसाइकिल स्कूटी में आवारा तत्वों  के द्वारा आए दिन अप्रिय घटनाओ को अंजाम दी जाती है अक्सर परीक्षा वाले दिनों में जब छात्र परीक्षा देने में व्यस्त होते हो तो उनके डिक्की  से मोबाइल निकाल कर ले जाना गाड़ियों की हवा खोल देना साइकिल को छिपाना ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है ।आगामी माह तक यदी  सीमांकन नहीं होने पर छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन की बात कही गई है।

 

 

 

LIVE TV