झाबुआ के किसानों की पाकिस्तान को खरी-खरी, ट्वीट के माध्यम से कही यह बात…

 रिपोट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के झाबुआ के उन टमाटर उत्पादक किसानो ने जो पुलवामा हमले के बाद अपना टमाटर पाकिस्तान को देने से मना कर चुके है अब पाकिस्तान मे जब टमाटर के भाव 300 से 400 रुपये को छु रहे है तब मीडिया रिपोर्ट देखने के बाद झाबुआ के टमाटर उत्पादक किसानो ने यह प्रस्ताव बकायदा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को ट्वीटर के जरिऐ पत्र लिखकर दिया है ।

मध्यप्रदेश के झाबुआ

पाकिस्तान मे टमाटर की आसमान छूती कीमतों को सुनकर एमपी के झाबुआ के उन टमाटर उत्पादक किसानो का मन थोडा पसीजा है जो पुलवामा हमले के पहले अपना टमाटर वाघा बाड॔र के जरिऐ पाकिस्तान को दिया करते थे।

पाकिस्तान मे टमाटर

इन किसानो ने एक पत्र पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को लिखकर ट्वीट किया है जिसमे कुछ शर्ते अपना टमाटर देने के बदले रखी गयी है। अगर पाकिस्तान उनकी यह मांगे मान लेता है तो वे सब किसान आपस मे बैठकर तय करेगे कि पाकिस्तान को टमाटर दिया जाये या नही ?
मॉडन समाज में यह कैसा दृश्य, ससुराल वालों ने दहेज के चक्कर में बारात लाने के किया इंकार

दरअसल मीडिया मे लगातार यह रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्तान के आम लोगो को टमाटर नसीब नहीं हो रहा है ओर दाम 300 से 400 रुपये प्रति किलो चल रहे है इन रिपोर्ट्स के बाद यह पत्र लिखा गया है ।

 

 

LIVE TV