शादी के बाद अकेले मिठाई बांटती दिखीं Dia Mirza, पति के ना आने की वजह सुनते ही हंस पड़े लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी डोली में बैठ अपना सफर तय किया। बता दें कि बीते 15 फरवरी को दिया मिर्जा और वैभव की शादी हुई। वहीं शादी के बाद भी दिया चर्चाओं में बनी हुई हैं। दरअसल, शादी के बाद दिया ने अपने शुभचिंतकों को मिठाई बांटी लेकिन इस दौरान वे अकेली ही दिखीं। जिस पर वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनसे सवाल भी किए कि उनके साथ पति वैभव क्यों नहीं आए? जिसका दिया मिर्जा ने उन्हें जवाब भी दिया।

दिया मिर्जा का अकेले मिठाई बांटने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने जवाब में फोटोग्राफर्स से दिया मिर्जा ने मुस्कुराते हुए कहा कि, “सर थोड़े शर्मीले हैं इसीलिए वो मिठाई खिलाने नहीं आए।” अभिनेत्री के इस जवाब को सुनते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे। दिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर लोग बधाई दे रहे हैं।

यहां देखें वीडियो- https://www.instagram.com/p/CLUJvTNgTvw/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

LIVE TV