बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के अभिनय को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज और शोज में सराहा गया
इन दिनों वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। ये काफी प्रभावी मैसेज समाज को दे रही हैं। इनमें काम करने वाले ज्यादातर कलाकार वो हैं जिनका अभिनय श्रेष्ठ है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया जिनके वे हकदार थे। एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेस पर जिन्हें फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज या शोज में बेहतर जगह दी जा रही है।
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा की हालिया रिलीज काफिर वेब सीरीज उन्हीं में से एक है। जी5 पर 15 जून से इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। वैसे तो दिया की खूबसूरती को हमेशा से लोगों ने खूब पसंद किया, उनका अभिनय भी काफी सराहा गया। लेकिन जिस तरह के मौके उन्हें मिल सकते थे वो फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें नहीं मिले।
204 करोड़ की कमाने वाली अक्षय की ‘फिल्म केसरी’ अब रिलीज़ होगी जापान में, जानें रिलीज डेट
टिस्का चोपड़ा
टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म चटनी ने ना केवल देश बल्कि विदेश में भी खूब तारीफ बटोरी थी। ये साल 2016 में यूट्यब पर रिलीज की गई थी। इसमें टिस्का का अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
इसके अलावा इसे एचबीओ ऑडियंस च्वाइस न्यूयॉर्क के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं टिस्का को फिल्म फेयर फॉर बेस्ट एक्ट्रेस (शॉर्ट फिल्म) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले टिस्का को फिल्म तारे जमीं पर के लिए भी खूब पसंद किया गया। लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले।
शेफाली शाह
वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह को पुलिस अफसर वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में खूब पसंद किया गया। इस वेब सीरीज में वर्तिका 2016 में हुए दिल्ली बलात्कार मामले के अपराधियों सजा दिलाती हैं। शेफाली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हमेशा दमदार किरदार निभाएं हैं। लेकिन फिर भी बॉलीवुड में उनके अभिनेय को ज्यादा जगह नहीं दी गई।
हुमा कुरैशी
14 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही हुमा कुरैशी की लैला भी दमदार अभिनय और कहानी लेकर आई है। इसे दीपा मेहता ने निर्देशित किया है। सीरीज देखते हुए आपको ‘द हैडमेड्स टेल’ या जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 की याद भी आ सकती है। लेकिन, यह सीरीज इनसे इस मायने में अलग है क्योंकि ये भविष्य के भारत की कहानी कहती है।
दीपा मेहता ने उन हिंदुस्तानियों की सोच के हिसाब से बनाने की कोशिश की है, जो कट्टर हिंदुत्वादी नहीं हैं। हुमा कुरैशी की अदाकारी का ये मील का पत्थर कहा जा सकता है।
2017 में हुई थी भाजपा नेता शिव कुमार की हत्या, मुख्य आरोपी अमन गिरफ्तार
शालिनी के किरदार में वह खुद को खो देती हैं। ऐसा नहीं है कि हुमा के अभिनय की पहली बार तारीफ हो रही है। इससे पहले फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, लव-शव ते चिकन खुराना के लिए उन्हें खूब सराहा गया। लेकिन उनके अभिनय को उतनी तव्वोज्जो नहीं मिली जितनी वेब सीरीज में दी जा रही है।