अब आप चार घंटे की लाइव वीडियो कर सकते हैं फेसबुक पर शेयर
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का लाइव वीडियो फीचर अब देश का हर यूजर इस्तेमाल कर पायेगा। कंपनी ने अपनी इस फीचर को आइओएस और एंड्रॉयड ऐप के लिए उपलब्ध करा दिया है। पहले इस फीचर को कंपनी ने कुछ ख़ास देशों में और सभी पेजों पर उपलब्ध कराया था।
वेबसाइट फेसबुक का लाइव वीडियो फीचर
एंड्रॉयड यूज़र इस फ़ीचर को फेसबुक ऐप खोलते ही देख पाएंगे। स्टेटस बॉक्स के ठीक नीचे इसका आइकन बना हुआ है, फोटो और चेक इन ऑप्शन के ठीक बगल में।
आईओएस यूज़र को व्हाट्स ऑन माइंड बॉक्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगले स्क्रीन के निचले हिस्से में लाइव वीडियो का विकल्प नज़र आएगा।
लाइव वीडियो की मदद से यूज़र फेसबुक पर दूसरे यूज़र के लिए लाइव वीडियो फीड ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
अब फेसबुक पर यूज़र को चार घंटे तक का लाइव वीडियो पोस्ट करने की इज़ाजत है। पहले यह सीमा 2 घंटे की थी। यूज़र अब ब्रॉडकास्ट के दौरान कमेंट को भी छिपा सकते हैं।
फेसबुक ने लाइव वीडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए अक्रामक रणनीति अपनाई है। अब जब कंपनी ने इस फ़ीचर को हर आम यूज़र के लिए उपलब्ध करा दिया है तो ऐसे में आप अपने टाइम लाइन पर आने वाले दिनों में लाइव वीडियो के भरमार की उम्मीद कर सकते हैं।