पश्चिम बंगाल का सियासी दंगल अभी खत्म नहीं हुआ है। चुनाव के बाद भी यहां हमले की खबर सामने आ रही है। यहां अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर मेदिनीपुर में हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि उन पर केजीटी ग्रामीण विधानसभा के पंचखुड़ी में हमला किया गया है। जिससे उनकी कार के शीशे टूट गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

यह वीडियो मुरलीधरन खुद ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पश्चिमी मिदिनापुर के दौरे के दौरान मेरी गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया, शीशे तोड़ दिए गए, मेरे पर्सनल स्टाफ पर भी हमला किया गया, मुझे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ रहा है।