लखनऊ। उत्तरप्रदेश में विधान सभा चुनाव की आहट होते ही राजीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है। जहां एक ओर दलबदलुओं की बाढ़ सी आ गयी है। वहीं दूसरी ओर राजीतिक बयानबाजियों का भी बाजार पूरे शबाब पर है। आज इलाहाबाद में हुई बसपा की रैली पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बसपा की रैली में उमड़ी लाखों की भीड़ को देखकर मायावती बौखला गईं हैं। और अनाप-शनाप बातें कर रही हैं।
सतीश चंद्र मिश्रा से अंदरूनी मतभेद के चलते आज रैली में उनकी कुर्सी नही लगाई गयी। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में मायावती बुरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी से डरीं हैं, इसीलिए कभी मीडिया की बुराई तो कभी तो कभी सरकार की बुराई करने में लगी रहतीं हैं।
यह भी पढें:- जिनपिंग के घर में घुस गए पीएम मोदी, समझाई औकात
मौर्य ने बसपा सुप्रीमों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से मुस्लिम तुष्टिकरण में लगी हुईं हैं। इसी के तहत उन्होने अब तक 137 अल्पसंख्यकों प्रभारी व प्रत्याशी बनाया हैं। रैली में उमडी भीड़ पर मौर्य ने कहा कि जो भी भीड़ रैली में दिख रही थी वह सब किराये पर लायी हुई भीड़ थी।
यह भी पढें:- रिलायंस जियो के इस धोखे के बारे में पीएम मोदी को भी नहीं था पता
आगे बोलते हुए मौर्य ने कहा कि नसीमुद्दीन को बचानें के लिए मायावती ने एक बार भी सीएम अखिलेश का नाम नही लिया है। बस कुछ महीनों की बात है ऐसे किसी भी अपराधी को छोड़ा नही जायेगा चाहे वह बुआ हों या भतीजा भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराधियों को किसी भी किमत पर माफ नही करेगी।
सतीश चंद्र मिश्रा के भाजपा में शमिल होने की अफवाहों पर उन्होंने कहा की अगर सतीशचंद्र मिश्रा भरतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्हे पूरा सम्मान दिया जायेगा।