बादशाहो के ट्रेलर लॉन्‍च से पहले सामने आया विद्युत का नया लुक

विद्युत जामवालमुंबई। फिल्‍म बादशाहो का ट्रेलर लॉन्‍च होने वाला है। ट्रेलर लॉन्‍च से पहले फैंस को एक सप्राइज मिला है। फिल्‍म बादशाहों के एक किरदार का नया लुक सामने आया है।

बादशाहों में विद्युत जामवाल का नया लुक सामने आया है। फिल्‍म बादशाहों के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर शेयर की गई है। इस तस्‍वीर में विद्युत आर्मी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मिस्टर परफेक्शनिस्ट की वजह से किंग खान के हाथ लगा सुनहरा मौका, किया शुक्रिया

फिल्म में विद्युत रफ एंड टफ आर्मी मैन के किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ ही घंटों में फिल्म का पोस्‍टर लॉन्‍च होने वाला है।

इससे पहले फिल्‍म का टीजर, दो गाने और कई पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्म के दो गाने ‘मेरे रश्के कमर’ और ‘पिया मोरे’ लॉन्च हो चुके हैं। पहले गाने ‘मेरे रश्के कमर’ को अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज पर फिल्माया गया है। वहीं दूसरे गाने ‘पिया मोरे’ में इमरान हाशमी के सथ सनी लियोनी की हॉटनेस दिखी है।

यह भी पढ़ें:बॉलीवुड के इन गानों ने मजबूत की भाई-बहन के रिश्‍ते की डोर

फिल्म के सभी गानों को अबतक काफी पसंद किया जा रहा है। इसके टीजर को भी काफी पसंद किया गया था। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डी-क्रूज,  ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा बादशाहो का हिस्सा हैं।

मिलन लू‍थरिया द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की सीधी टक्कर आनंद एल राय की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ से होने वाली है। ‘शुभ मंगल सावधान’ में भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है।

 

 

LIVE TV