मोदी के बाद अब अखिलेश ने थामा विद्या का हाथ

विद्या बालनमुंबई। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक्टिंग से लाखों फैंस को दीवाना बना रखा है। उन्हें फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी देखा जा सकता है। विद्या की दीवानगी ऐसी है कि केंद्र सरकार के बाद यूपी सरकार ने भी उन्हें अपने अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

उन्होंने कई सरकारी और गैर सरकारी अभियान के विज्ञापनों में काम किया है।

यूपी की समाजवादी सरकार ने विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इससे पहले भी विद्या कई सरकारी योजनाओं की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें; MOVIE REVIEW : काला चश्मा लगाकर भी नहीं देख सकते ‘बार बार देखो’

विद्या बालन के विज्ञापन

विद्या बालन केंद्र सरकार के लिए घर-घर शौचालय अभियान  का हिस्सा रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें; 25, 49 और 105… ये है अक्षय की तरक्की का राज़

राजनीति और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। इससे पहले भी कई फिल्मी सितारों ने अपनी चमक से सरकार के इन अभियानों को चार चाँद लगाए हैं।

हाल ही में कंगना रनौत ने मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का विज्ञापन किया था।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में इनका अतुलनीय योगदान है।

बॉलीवुड सेलेब्रिटी सिर्फ इन अभियानों को सफल बनाने में मदद करते हैं। साथ ही पब्लिक के बीच जागरूकता फ़ैलाने में भी मददगार होते हैं।

LIVE TV