वाराणसी। यूपी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर बहुत बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के समय प्लेन के सामने अचानक सियार आ जाने से प्लेन को फौरन उतारना पड़ा। CISF के दो जवान सियार को भगा रहे थे। रन वे पर CIFS के जवानों की मौजूदगी से नाराज इंडिगो एयरलाइन के पायलट ने DGCA दिल्ली में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।