एक एवरग्रीन गाना और वाणी के बोल्ड मूव्स, ये तो हिट है बॉस!
मुंबई : वाणी कपूर अपने नए वीडियो में ‘यार मनाना नी’ के साथ आग लगा रही हैं. ‘बेफिक्रे में बोल्ड अवतार में दिखीं वाणी अब यशिता शर्मा की धुनों पर नाचती नजर आ रही हैं. वाणी की इस वीडियो को वाईआरएफ म्यूजिक ने रिलीज किया है.
यश चोपड़ा की फिल्म ‘दाग’ का ‘नी मैं यार मनाना नी’ एक बार फिर से ट्रेंड में आ गया है.
वाणी अपने डांस का जादू तो पहले भी बेफिक्रे में दिखा चुकी हैं लेकिन इस नए गाने का नशा भी लोगों पर खूब सर चढ़ कर बोल रहा है. इस गाने में सफेद वेस्टर्न कपड़े पहने नाचती हुई वाणी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उस पर उनका सिजलिंग डांस परफॉरमेंस इस गाने में चार चांद लगा रहा है. इस गाने के लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने के बारे में वाणी ने कहा, “नी मेरा यार मनाना नी एक क्लासिक गाना है और यश चोपड़ा की फिल्मों के गीत मेरे पसंदीदा गीतों में से एक हैं. मैंने हमेशा अपने दिल और सपनों की सुनती हूं और भगवान की कृपा से सब अच्छा भी रहा. यह मेरे लिए एक विशेष गीत है और मैं आशा करती हूं की लोगों को मेरी यह श्रद्धांजलि पसंद आएगी.’’
यह भी पढ़ें : इस नवंबर जस्टिस लीग का होगा भारत में धमाल
इस नए गाने में वाणी के डांस को देखकर एक बात तो साफ हो गई है कि वाणी यश राज फिल्म्स के तहत आने वाले नए प्रोजेक्ट के लिए एकदम परफेक्ट साबित होंगी. इस प्रोजेक्ट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे मंझे हुए डांसर्स भी हैं. यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हो सकती है.
वानी को अपनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (2013) के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद वह दो साल के बाद 2016 में बेफिक्रे में नजर आई थीं.