लोगों को जागरुक करने के लिए परिवहन विभाग ने किया ये काम
REPORT – UMA MISHRA
मऊः सडक हादसो को रोकने के लिए सरकार से लेकर परिवहन विभाग लोगो को जागरुक करने के लिए आये दिन विज्ञापनो या फिर जागरुकता कार्यक्रमो का आयोजन कर जगरुक करते है फिर भी सडको हादसो मे कोई कमी नही आ रही है ।
जिसको देखकर सरकार ने कडा कानून बना दिया जिसकी चर्चा सूबे के हर शख्स खासो आम जुबान से सूनने को मिल रहा है। सरकार तो अपना काम करती है लेकिन अगर सरकार के काम को जब कोई आम नागरिक सरकार के सपनो को पंख लगा कर उसको साकार करने का काम करता है तो उसकी चर्चा लाजिमी है । जी हम बात कर आज एस ऐसे शख्स की जो सडक दुर्घटनो को रोकने के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे का संदेश देने के लिए साइकिल पर सवार होकर हेलमेट लगाकर “हेलमेट जागरुकता अभियान” की शुरुवात किया है।
बता दे कि उत्तर प्रदेशके मऊ जनपद के हलधरपुर के रहने वाले निर्भया पान्डे ने सडक हादसो में होने वाली घटनाओ को देखते हुए साइकिल पर सवार होकर हेलमेट पहन कर जागरुकता अभियान की शुरुवात किया है। निर्भया के इस जागरुकता अभियान को देखकर लोग उसकी तारिफ करने मे जुटे है। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के हलधरपुर गाव के रहने वाले है और गाव में बीडीसी सदस्य भी है।
जो ये स्वादिष्ट पराठा न खाए वो पछताए
निर्भय पान्डे बताते है कि वह रोज देखते है कि सडक हादसो को देखते है जिसको देखकर उनके मन में बिचार आया कि लोगो को हेलमेट के प्रति जागरुक करे । तो हमने साइकिल से ही जागरुकता अभियन की शुरुवात कि है । ताकि लोग जागरुक हो और हेलमेट पहन कर गाडी चलाने का काम करे। जिसने भी निर्भय को साइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाते हुए देखा और उनके द्वारा लिखे गये सन्देश को पढा तो हर कोई शख्स उनकी तारफि करने मे जुटा है।