डडियाल(मिलकखनम)मुरादाबाद
आशा नगर स्कूल की टीचर दोपहर को काशीपुर से बस से ददियाल आ रही थी बस में कुछ मनचले भी थे जो बस में टीचर से छेड़छाड़ करने लगे इस पर उसने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया बस में हुंगमा हो गया बस हल्की होने पर मनचले बस से उतर कर भाग गये टीचर ने चौराहे पर आकर पुलिस को सारी बात बताई पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया इस रोड पर आए दिन ऐसी घटनाए आम हो गयी हैं जब तक कोई बड़ा कांड नही हो जाएगा तब तक प्रशासन कोई एक्शन नही लेगा|