गुपचुप शादी रचाने वाले हैं लियोनार्डो डिकैप्रियो

लियोनार्डो डिकैप्रियोलॉस एंजेलिस| वर्तमान में मॉडल नीना एग्डल संग डेट कर रहे एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो कथित तौर पर अगले साल उनसे शादी करने की योजना बना रहे हैं।

वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि ‘लॉ-की लवर्स’ के डिकैप्रियो और एंग्डल अगले साल गुपचुप शादी करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें;  कृष्णा अभिषेक ने दी सफाई, शो में अपमान नहीं सिर्फ मजाक शामिल

लियोनार्डो डिकैप्रियो की एक्स-गर्लफ्रेंड्स

सूत्र ने लाइफ एंड स्टाइल पत्रिका को बताया कि डिकैप्रियो ने आखिरकार लड़की पसंद कर ली है और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें; ये हैं हॉलीवुड की नरगिस फाखरी, कुत्तों के साथ बिताती हैं रातें

सूत्र ने कहा, “लियो मुख्यत: शादी की योजना बना रहे हैं, यकीनन वह नीना की मर्जी भी चाहते हैं।”

डिकैप्रियो का इससे पहले गिसेल बुंडचेन, बार रेफेली, ब्लेक लाइवली और मिरांडा के साथ भी नाम जुड़ चुका है।

LIVE TV