
लॉस एंजेलिस| बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के कुत्तों से प्यार के इजहार के बाद हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले को भी कुत्तों से बेहद प्यार है।
एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने अपने कुत्ते के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
केट बेकिंस्ले ने अपनी उत्तेजक सेल्फी से प्रशंसकों की नींद उड़ा दी है।
इस सेल्फी में वह अपने कुत्ते को दुलार करती भी नजर आ रही हैं।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपने कुत्ते को दुलार करते हुए लगभग नग्न सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।
यह भी पढ़ें; कॉर्टनी कॉक्स ने की गुजारिश, कहा- मेरी दोस्त को न करे परेशान
केट बेकिंस्ले की तस्वीर
इस तस्वीर में वह बिना कपड़े पहने हुए मालूम पड़ रही हैं। वह बिस्तर पर पैर फैलाए हुए अपने कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, “हम काम कर रहे हैं।”