लांच से पहले ही लीक हो गयी Samsung Galaxy A40 की कीमतें….

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी ए सीरीज के तहत भारत में तीन नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए30 लॉन्च किए हैं। वहीं अब गैलैक्सी ए40 भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए40 जल्द ही यूरोप में लॉन्च होने वाला है, लेकिन उससे पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। वहीं यूरोप में एक गैलेक्सी ए40 का सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है।

लांच से पहले ही लीक हो गयी Samsung Galaxy A40 की कीमतें

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी ए40 की कीमत 259 यूरो यानि करीब 20,000 रुपये होगी। कीमत के अलावा फोन की स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी मिली है। लीक रिपोर्ट के दावे को मानें तो इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा।

इसके अलावा फोन में सैमसंग का इन-हाउस एक्सिनॉज 7885 प्रोसेसर मिलेगा और जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मिलेगी। हालांकि इस फोन की लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

संसद हमले के मास्टर माइंड अफजल गुरु के बेटे को सरकार ने दी ऐसी सौगात, जिसे जानकर चौंक गए सब…

गौरतल है कि सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 उतारा है।

कीमत की बात करें तो गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है। वहीं गैलेक्सी ए30 की कीमत 16,990 रुपये और गैलेक्सी ए10 की कीमत 8,490 रुपये है।

LIVE TV