
रिपोर्टर-सैय्यद अबू तलहा / लखनऊ
गर्मी का मौसम आते ही आग का तांडव लगातार जारी है लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर के पास स्थित कबाड़ मार्किट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. तुरंत दमकल और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई पर दमकल की गाड़ियां देर से पहुँचने के कारण आग ने पूरी कबाड़ मार्किट को अपनी चपेट में ले लिया.
भीषण आग से पूरी कबाड़ मार्किट जल कर खाक हो गई. मोके पर दमकल की लगभग दो दर्जन गाड़ियां और कई थानों की फ़ोर्स ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग से करोड़ो रुपए का नुकसान हो गया।

मौके पर सीओ अलीगंज डिप्टी कमिश्नर फायर समेत कई अला अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल भीषण आग से किसी जानमाल को हानी नहीं हुई और आग लगने का कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया।
मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर स्तिथ कबाड़ मार्किट का है जहाँ कबाड़ मार्किट में अचानक आग लग गई जब तक वहाँ मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था तुरंत दमकल और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई ।
दमकल की गाड़ी एक घंटा देरी से पहुँचने के कारण आग ने अपनी चपेट में पूरी मार्किट को ले लिया 2 दर्जन से ज़्यादा दमकल की गाड़ियों ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से करोड़ो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पूरे मामले में दमकल और स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है अगर दमकल की गाड़ी 1 घंटा देरी से ना पहुँचती तो शायद आग इतनी भीषण ना होती और समय रहते आग पर काबू पा लिया जाता।
अयोध्या में किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध, आरोपी को बचाने का प्रयास
मौके पर पहुँचे फायर ब्रिगेड के सीएफओ विजय सिंह ने बताया की आग लगने की सूचना पाते ही तत्काल मौके पर फायर की कई गाड़ियां पहुंच गई और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
साथ ही बताया मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने से किसी के भी झुलसने की खबर नहीं आई है और ना ही आग लगने का कारण स्पस्ट हो पाया और आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं लगाया गया है।





