लईको ने सुपर3 टीवी का दीवाली ऑफर बढ़ाया

नई दिल्ली| चीनी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लईको ने बुधवार को अपने सुपर3 टीवी के दीवाली ऑफर को बढ़ाने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, “सुपर3 के साथ एक्सचेंज ऑफर पर 25,000 रुपये तक की छूट के साथ बिना किसी ब्याज के तीन या छह महीने की ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें : फोर्ड इंडिया ने अक्टूबर में 22000 से अधिक कारों की बिक्री की

पिछली बार लामाल डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चले सेल में लईको ने 2,000 सुपर3 टीवी की बिक्री की थी।

LIVE TV