फोर्ड इंडिया ने अक्टूबर में 22000 से अधिक कारों की बिक्री की
चेन्नई| कार निर्माता फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने में कुल 22,024 वाहनों की बिक्री की गई। यह अक्टूबर 2015 की बिक्री से ज्यादा है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री और निर्यात 22,043 वाहनों का रहा, जबकि इसी दौरान अक्टूबर 2015 में यह 20,420 वाहनों की बिक्री हुई थी।
फोर्ड इंडिया ने कहा कि अक्टूबर में घरेलू बिक्री 7,508 वाहनों की हुई, जो इसी महीने पिछले साल 10,008 वाहनों की थी। जबकि निर्यात अक्टूबर 2015 के 10,412 इकाइयों से बढ़कर 14, 535 वाहन हो गया।
एक बयान में विपणन, बिक्री और सेवा के कार्यकारी निदेशक, अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “मोटर वाहन उद्योग पर अच्छे मानसून, सातवें वेतन आयोग और दूसरे अर्थिक संकेतकों जैसे मुद्रास्फीति का असर दिखाई दे रहा है। उद्योग की गति बनाए रखने के लिए फोर्ड की अपनी रणनीतिक प्रतिबद्धता है, जिससे उपभोक्ताओं को नवीन, बेहतरीन अनुभव मिल सके।”