61 में भी जवां दिखने वाले यह कलाकार, हेल्थ के लिए इस चीज को मानते हैं विलेन

बॉलीवुड के सदाबहार, रोमांटिक हीरो अनिल कपूर 61 में भी जवां दिखते हैं. फिटनेस की बात करें तो इस उम्र में उनके जैसा कोई और बॉलीवुड स्टार फिट नहीं दिखता है.

61 में भी जवां दिखने वाले यह कलाकार, हेल्थ के लिए इस चीज को मानते हैं विलेन

इसके पीछे अनिल कपूर की डाइट है. साथ ही वे खान-पान में कुछ चीजों को विलेन मानते हैं. ऐसी चीजें वे खाने से बचते हैं.

61 में भी जवां दिखने वाले यह कलाकार, हेल्थ के लिए इस चीज को मानते हैं विलेन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनिल कपूर पंजाबी जायके के दीवाने हैं. अगर उनके फेवरेट फूड डेस्टिनेशन की बात करें तो आरके स्टूडियो की कैंटीन का ‘मां के हाथ का खाना’ होता था.

अनिल कपूर डाइट को लेकर बेहद फिक्रमंद भी हैं, लेकिन पार्टी वगैरह में कभी समोसे तो कभी कुछ हेल्दी चीजें जरूर खा लेते हैं. सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दीवाली के दिन पापा अनिल कपूर में मजे से समोसे खाए थे.

चेहरे पर लगाएं गाजर का फेसपैक, पाएं चमकदार त्वचा

हालांकि अनिल को जंक फूड, चीनी बिलकुल भी नहीं भाते हैं. उनका मानना है कि ये दोनों चीजें मनुष्य के हेल्थ के लिए किसी विलेन से कम नहीं हैं. अगर इंसान को फिट रहना है तो इन चीजों का कम ही सेवन करना चाहिए.

LIVE TV