
रियो डी जनेरियो | रूस ओलम्पिक समिति (आरओसी) ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलम्पिक खेलों के आयोजकों से अपने राष्ट्रध्वज के कथित अपमान पर स्पष्टीकरण मांगा है। समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, ओलम्पिक में हिस्सा लेने आए रूसी दल के अधिकारी लेव सेविन ने शुक्रवार को कहा कि वह इस वाकये से खुश नहीं हैं और उन्होंने आयोजकों से इस मामले में बात भी की है।
रूस के तैराक ने इंस्टाग्राम पर लिखा
रूस की लयबद्ध तैराक एलेक्जेंड्रा पाट्सकेविच ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने और उनकी टीम के अन्य साथियों ने अपने कमरे में किसी अनजान शख्स को उनके देश का झंडा फाड़ते देखा।
बाद में झंडा कमरे से गायब हो गया था।
सेविन ने शुक्रवार को कहा, “हमें खिलाड़ी के हवाले से इस बात का पता चला।”
उन्होंने कहा, “हमने पहले ही आयोजकों से इस मामले की जांच करने और इसे सुलझाने का अनुरोध किया है।”