अब रुड़की के स्कूल में राष्‍ट्रगान पर बैन, प्रिंसिपल ने कहा-कागज पर लिखो

रुड़की के स्‍कूलरुड़की। इलाहाबाद के स्‍कूल में राष्‍ट्रगान पर रोक को लेकर कुछ दिनों पहले खूब हंगामा मचा था। अब ऐसा ही एक मामला उत्‍तराखंड के रुड़की में सामने आया है। रुड़की के स्‍कूल सेंट जोंस ने राष्‍ट्रगान पर रोक लगा रखी है।

इस मामले में भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन कर कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दी है। उनकी तहरीर में राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया गया है। साथ ही इस आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : सामने आया तेवतिया पर हमले का उत्‍तराखंड कनेक्‍शन

रुड़की के स्‍कूल में नहीं गाया जाता राष्‍ट्रगान

भाजपा कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली कि मलकपुर चुंगी के समीप स्थित मिशनरी स्‍कूल सेंट जोंस में राष्‍ट्रगान पर रोक लगी हुई है। इस बात की तस्‍दीक करने भाजपा कार्यकर्ता जब स्‍कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ओसी सैमुअल को राष्ट्रगान के संबंध में जानकारी ही नहीं थी। जब कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई तो प्रिंसिपल का कहना था कि पहले पर्चे पर लिखकर दो, फिर हम राष्ट्रगान कराएंगे।

यह भी पढ़ें : …तो मुखबिरी के शक में हुआ तेवतिया पर हमला !

वहीं छात्रों का कहना है कि स्‍कूल में आज तक राष्ट्रगान गाया ही नहीं गया। भाजपाइयों ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देते हुए जल्‍द से जल्‍द राष्‍ट्रगान को बहाल करने की मांग की है।

LIVE TV